पुलवामा हमले के बाद पाक पीएम इमरान खान ने कहा- अगर भारत ने हमला किया तो पाकिस्तान करेगा पलटवार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 19, 2019 14:05 IST2019-02-19T13:47:39+5:302019-02-19T14:05:18+5:30

पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। 14 फरवरी को सीआरपीएस जवानों पर आत्मघाती हमले किये गए। जिसमें 40 जवान शहीद हो गए।

pakistan pm imran khan addresses on pulwama attacks live news updates | पुलवामा हमले के बाद पाक पीएम इमरान खान ने कहा- अगर भारत ने हमला किया तो पाकिस्तान करेगा पलटवार

पुलवामा हमले के बाद पाक पीएम इमरान खान ने कहा- अगर भारत ने हमला किया तो पाकिस्तान करेगा पलटवार

पुलवामा हलमे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि बिना सबूत के पाकिस्तान पर इल्जाम लगाना गलत है। खान ने भारत को ऑफर देत हुए कहा किअगर भारत के पास किसी भी प्रकार का सबूत हो तो सबसे पहले हमें बताएं, हम एक्शन लेंगे। पीएम खान ने कहा कि जंग शुरू करना आसान है, लेकिन खत्म करना मुश्किल होता है। अगर भारत पर हमला किया तो हम जवाब देंगे। 

पाक पीएम खान ने कहा कि भारतीय सरकार हम पर हमला करेंने की सोच रहा है तो हम जवाबी कार्रवाई के बारे में नहीं सोचेंगे, बल्कि जवाबी कार्रवाई करेंगे। पीएम ने कहा कि इस मुद्दे को बातचीत के जरिए हल किया जाना चाहिए।


दरअसल, 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर पर सीआरपीएफ जवानों पर आत्मघाती हमले पर पीएम इमरान खान ने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार ने बिना किसी सबूत के पाकिस्तान पर इल्जाम लगा दिया। खान ने कहा कि पिछले 15 सालों से हम आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं।  


इससे पहले भारत के पुलवामा हमले के बाद पहली बार भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने साझा प्रेसवार्ता की। इस प्रेसवार्ता को सेना के जीओसी चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन, सीआरपीएफ के आईजीपी जुल्फिकार और कश्मीर के आईजीपी एसपी पाणि लीड कर रहे थे। 

लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने बताया कि हमले में पाकिस्तान आर्मी और ISI ने पुलवामा हमले में मदद की है। हम ये बताना चाहते हैं कि पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए सारे शहीदों का हमने 100 घंटे के भीतर बदला लिया है। 100 घंटे से भी कम में हमने कश्मीर से जैश का सफाया कर दिया है। 

Web Title: pakistan pm imran khan addresses on pulwama attacks live news updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे