पाकिस्तान सरकार को सिखों की सुरक्षा निश्चित सु​रक्षित करनी चाहिए : एसजीपीसी

By भाषा | Updated: May 28, 2021 21:41 IST2021-05-28T21:41:49+5:302021-05-28T21:41:49+5:30

Pakistan government must ensure safeguarding of Sikhs: SGPC | पाकिस्तान सरकार को सिखों की सुरक्षा निश्चित सु​रक्षित करनी चाहिए : एसजीपीसी

पाकिस्तान सरकार को सिखों की सुरक्षा निश्चित सु​रक्षित करनी चाहिए : एसजीपीसी

अमृतसर, 28 मई शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने शुक्रवार को पाकिस्तान सरकार से उनके देश में रह रहे सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया ।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की अध्यक्ष बीबी जगीर कौर ने पाकिस्तान में सिख समुदाय के लोगों को खतरा होने संबंधी खबरों पर चिंता जताते हुए यह मांग की।

एसजीपीसी की ओर से जारी बयान में बीबी जगीर कौर ने कहा कि बृहस्पतिवार से ऐसी खबरें आ रही है कि पाकिस्तान में सिखों को तालिबान की ओर से धमकियां मिल रही हैं।

कौर ने कहा, ''यह चिंता का विषय है, जिसे पाकिस्तान सरकार को गंभीरता पूर्वक लेना है। पाकिस्तान में सिख समुदाय की सुरक्षा सरकार जिम्मेदारी है और उसे धमकी देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिये ।''

उन्होंने कहा, '' (पाकिस्तानी) सरकार को सिखों को इस बात के लिये आश्वस्त करना चाहिये कि पाकिस्तान के अंदर वह सुरक्षित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan government must ensure safeguarding of Sikhs: SGPC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे