अनुच्छेद 370 पर बैखलाया पाकिस्तान,राजौरी में दागे मोर्टार, मिला मुंहतोड़ जवाब

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 8, 2019 06:00 IST2019-08-08T06:00:52+5:302019-08-08T06:00:52+5:30

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित अग्रिम भारतीय चौकियों और गांवों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे।

pakistan ceasefire violation rajouri jammu kashmir | अनुच्छेद 370 पर बैखलाया पाकिस्तान,राजौरी में दागे मोर्टार, मिला मुंहतोड़ जवाब

अनुच्छेद 370 पर बैखलाया पाकिस्तान,राजौरी में दागे मोर्टार, मिला मुंहतोड़ जवाब

Highlightsभारत ने भी इस पर जवाबी कार्रवाई की।पाकिस्तान की ओर से पहले भी सीजफायर का उल्लंघन होता रहा है।

पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित अग्रिम भारतीय चौकियों और गांवों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे।

 वहीं भारत ने भी इस पर जवाबी कार्रवाई की। पाकिस्तान की ओर से पहले भी सीजफायर का उल्लंघन होता रहा है। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बुधवार रात करीब सवा दस बजे पाकिस्तान ने राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।’’ 

हालांकि, पाकिस्तान की ओर से अकारण की गई गोलीबारी में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। अभी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। 

हाल ही में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया गया। जिससे पाकिस्तान बैखलाया हुआ है।

पाकिस्तान ने किया ऐलान

पाकिस्तान भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेगा और कश्मीर पर भारत की कार्रवाई को लेकर सुरक्षा परिषद सहित संयुक्त राष्ट्र के समक्ष इस मुद्दे को उठाएगा। पाक ने भारतीय राजदूत को निष्कासित किया, द्विपक्षीय व्यापार निलंबित करने का भी ऐलान पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर बुधवार भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित करने और परमाणु शक्ति संपन्न पड़ोसी भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को निलंबित करने का ऐलान किया।

Web Title: pakistan ceasefire violation rajouri jammu kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे