इस्लामी देशों के पर्यटकों को आकर्षित कर सकता है पाकिस्तान: इमरान खान

By भाषा | Updated: August 11, 2021 01:26 IST2021-08-11T01:26:56+5:302021-08-11T01:26:56+5:30

Pakistan can attract tourists from Islamic countries: Imran Khan | इस्लामी देशों के पर्यटकों को आकर्षित कर सकता है पाकिस्तान: इमरान खान

इस्लामी देशों के पर्यटकों को आकर्षित कर सकता है पाकिस्तान: इमरान खान

कराची, 10 अगस्त पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान में इस्लामी देशों के पर्यटकों को आकर्षित करने की काफी संभावनाएं हैं क्योंकि यूरोप जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर मुस्लिम विरोधी रुख बढ़ रहा है।

कराची की एक दिवसीय यात्रा के दौरान एक समारोह को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि सरकार की योजना ऐसे रिसॉर्ट बनाने की है जो इस्लामी देशों के पर्यटकों को आकर्षित करे।

उन्होंने कहा, ‘‘पहले दुनिया में कई ऐसी जगहें थीं जहां हमारे लोग छुट्टियां बिताने जाया करते थे, जिनमें यूरोप भी शामिल है। लेकिन जब से मुस्लिमों के प्रति उनका रुख बदला है तो उन्हें अब इसकी वजह से बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वे अपनी पत्नियों और बच्चों को वहां नहीं ले जाना चाहते। ऐसे में पाकिस्तान जैसी जगह में काफी संभावनाएं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan can attract tourists from Islamic countries: Imran Khan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे