लाइव न्यूज़ :

कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त होने पर सबसे अधिक पीड़ा पाकिस्तान और कांग्रेस कोः योगी

By भाषा | Updated: October 15, 2019 19:58 IST

योगी ने कानपुर, चित्रकूट और प्रतापगढ़ में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा, ''अनुच्छेद 370 के समाप्त होने पर सबसे ज्यादा पीड़ा पाकिस्तान और कांग्रेस को हो रही है। पाकिस्तान का प्रश्रय पाए आतंकवाद के कारण कश्मीर के 41 हजार नागरिकों की मौत हुई है, जिस पर सपा, बसपा, कांग्रेस ने कभी कुछ नहीं किया।''

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय जनता पार्टी ने इस अनुच्छेद को समाप्त कर कश्मीर को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया है।''मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कश्मीर के लिए कलंक बने अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध कर रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त होने पर सबसे अधिक पीड़ा पाकिस्तान और कांग्रेस को हो रही है।

योगी ने कानपुर, चित्रकूट और प्रतापगढ़ में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा, ''अनुच्छेद 370 के समाप्त होने पर सबसे ज्यादा पीड़ा पाकिस्तान और कांग्रेस को हो रही है। पाकिस्तान का प्रश्रय पाए आतंकवाद के कारण कश्मीर के 41 हजार नागरिकों की मौत हुई है, जिस पर सपा, बसपा, कांग्रेस ने कभी कुछ नहीं किया।''

उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने इस अनुच्छेद को समाप्त कर कश्मीर को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया है।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कश्मीर के लिए कलंक बने अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध कर रही है।

ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी को कार्यकर्ता तक नहीं मिलेंगे। उन्होंने प्रतापगढ़ में आयोजित जनसभा के दौरान कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुईं राजकुमारी रत्ना सिंह और उनके समर्थकों का स्वागत करते हुए उक्त बात कही। योगी ने कहा कि सपा, बसपा और अन्य दलों ने जाति, मत और मजहब के नाम पर परिवारवाद और जातिवाद को बढ़ावा दिया, जिसका दंश प्रदेश ने झेला है।

इन दलों के एजेण्डे में विकास और सुशासन नहीं है। ऐसे लोगों से विकास की उम्मीद करना कोरी कल्पना है। योगी ने कहा कि प्रतापगढ़ के किसानों ने अपने परिश्रम और पुरुषार्थ से यहां के आंवले की खेती को वैश्विक मंच पर स्थान दिलाया है।

हमारी सरकार यहां के आंवले को ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ में शामिल कर यहां के किसानों को नया बाजार उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज का कार्य प्रारंभ हो चुका है। अगले सत्र में ओपीडी के साथ-साथ प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी।

चित्रकूट में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए योगी ने कहा कि यह पवित्र भूमि है, जहां मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने अपने वनवासी जीवन का लगभग 12 वर्ष का समय व्यतीत किया था। उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों तक कुछ ठेकेदारों के साथ मिलकर सपा, बसपा और कांग्रेस ने यहां के विकास कार्यों के लिए आने वाले पैसों में डकैती डालने का कार्य किया था । प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद यह क्षेत्र दस्यु मुक्त हो गया है।

योगी ने कहा कि यहां के डिफेन्स कॉरीडोर की फैक्ट्रियों में बनने वाले फाइटर प्लेन दुश्मन देशों के छक्के छुड़ा देंगे। चित्रकूट में बनने वाली तोप देश की सीमाओं की रक्षा करेगी, जिस पर चित्रकूट लिखा होगा। योगी ने कहा कि बुन्देलखंड के प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार नौ हजार करोड़ रुपये स्वीकृत कर चुकी है।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के बन जाने के बाद दिल्ली और चित्रकूट की दूरी पांच घंटे की रह जाएगी। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिये हम गो-आश्रय स्थल बना रहे हैं। अगर कोई किसान अपने घर में निराश्रित गोवंश को रखकर उसकी सेवा करता है, तो प्रत्येक गोवंश के लिए उस किसान को 900 रुपये की मदद हमारी सरकार दे रही है। 

टॅग्स :उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथकांग्रेससमाजवादी पार्टीबीएसपीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)पाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो