पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुके दो आतंकी समेत 6 लोग अरेस्ट, दिल्ली में साजिश का खुलासा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 14, 2021 19:30 IST2021-09-14T19:01:39+5:302021-09-14T19:30:31+5:30

डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने विस्फोटक और आग्नेयास्त्र बरामद किए।

Pak-organised terror module two terrorists arrested 6 people Delhi Police Special Cell busted training in Pakistan | पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुके दो आतंकी समेत 6 लोग अरेस्ट, दिल्ली में साजिश का खुलासा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आतंकवादी कुछ बड़ी योजना बना रहे थे।

Highlightsपुलिस ने कहा कि गिरफ्तारियां उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, प्रयागराज और दिल्ली में छापेमारी के बाद की गईं।ओसामा और जीशान पाकिस्तान में प्रशिक्षित हैं। पुलिस ने कहा कि आतंकवादी के अंडरवर्ल्ड से भी संबंध हैं।

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाक द्वारा संचालित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाले दो आतंकियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान में प्रशिक्षित दो आतंकी सहित छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने विस्फोटक और आग्नेयास्त्र बरामद किए। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारियां उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, प्रयागराज और दिल्ली में छापेमारी के बाद की गईं।

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने पाकिस्तान से संचालित एक आतंकवादी गिरोह का पर्दाफाश कर दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाह ने कहा, “पाकिस्तान से संचालित आतंकी गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पाकिस्तान में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।” उन्होंने कहा कि कई राज्यों के सहयोग से अभियान चलाया गया और आतंकियों के पास से विस्फोटक और हथियार बरामद किये गए। पुलिस ने कहा कि और जानकारी मिलना बाकी है।

ओसामा और जीशान पाकिस्तान में प्रशिक्षित हैं। पुलिस ने कहा कि आतंकवादी के अंडरवर्ल्ड से भी संबंध हैं। पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आतंकवादी कुछ बड़ी योजना बना रहे थे और देश भर में लक्षित हत्याओं और विस्फोटों को अंजाम देने की भी योजना बना रहे थे।

Web Title: Pak-organised terror module two terrorists arrested 6 people Delhi Police Special Cell busted training in Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे