पद्मश्री से सम्मानित रंगनिर्देशक बंसी कौल का निधन, रंगकर्मियों में शोक

By अनुराग आनंद | Updated: February 6, 2021 10:44 IST2021-02-06T10:31:25+5:302021-02-06T10:44:17+5:30

मशहूर रंग निर्देशक बंसी कौल काफी दिनों से बीमार थे। दिल्‍ली के फोर्टिस अस्‍पताल में उनका इलाज चल रहा था। बीच में वह स्वस्थ हो रहे थे, लेकिन आज शनिवार सुबह उनका निधन हो गया।

Padma Shri honored theatre director Bansi Kaul dies, mourners in theatrekarmi | पद्मश्री से सम्मानित रंगनिर्देशक बंसी कौल का निधन, रंगकर्मियों में शोक

बंसी कौल (फाइल फोटो)

Highlightsबंसी कौल और उनका थिएटर ग्रुप रंग विदूषक इन दो नामों के बिना हिंदी रंगमंच की बात पूरी नहीं होती है। बंसीजी की पहचान अनूठे रंगकर्मी के रूप में तो है ही, आकल्‍पन की दुनिया में भी उनका नाम बहुत आदर के साथ लिया जाता है।

नई दिल्ली: देश के बेहद मशहूर रंगकर्मी बंसी कौल का शनिवार सुबह निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सुनते ही देश भर के रंगकर्मियों के बीच शोक छा गया है। 

बंसी कौल के निधन की खबर शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर लोग शेयर करने लगे। फेसबुक पर  पुंज प्रकाश नाम के यूजर ने कहा कि हमने बंसी कौल को खो दिया है। 

प्रकाश पुंज ने अंजना पुरी नाम की एक संबंधी के फेसबुक पोस्ट को शेयर किया है। अपने पोस्ट में अंजना ने लिखा है कि आप सबों को बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि आज शनिवार सुबह करीब 8 बजकर 46 मिनट पर बंसी का निधन हो गया है। इस दुख की घड़ी में हमसबों के लिए आप शुभचिंतकों द्वारा प्रार्थना करने व संबल देने के लिए धन्यवाद।

May be an image of 1 person and text that says

बता दें कि रंगमंच से संबंध रखने वाले लोग इस बात को काफी अच्छे से जानते हैं कि बंसी कौल और उनका थिएटर ग्रुप रंग विदूषक इन दो नामों के बिना हिंदी रंगमंच की बात पूरी नहीं होती है। 

 सिर्फ देशभर में ही नहीं पूरी दुनिया में बंसीजी की पहचान अनूठे रंगकर्मी के रूप में तो है ही, आकल्‍पन की दुनिया में भी उनका नाम बहुत आदर के साथ लिया जाता है। डिजाइन के वो मास्‍टर हैं, फिर चाहे वो थिएटर हो या इससे जुड़ा कोई वृहद आयोजन।

पद्म अवॉर्ड्स, संगीत नाटक अकादमी पुरस्‍कार, कालिदास सम्‍मान (मप्र), शिखर सम्‍मान (मप्र) और सफदर हाशमी सम्‍मान (उप्र) प्राप्‍त बंसी कौल को एक पैरा में समझना हो तो ओमपुरी का यह वक्तव्‍य काफी है कि  ‘बंसी कौल इतनी जगह घूमे हैं कि किसी एक शहर के नहीं रह गए। वे विश्व नागरिक बन गए हैं।

अगर बंसी कौल चाहते तो फिल्मों में जाकर अरबपति बन जाते, पर उन्होंने सरोकार का रास्ता चुना। हमने समझौता कर लिया, पर बंसी ने नहीं।

Web Title: Padma Shri honored theatre director Bansi Kaul dies, mourners in theatrekarmi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे