जाजपुर, 29 नवंबर पद्म श्री से सम्मानित शिक्षक नंदा प्रस्टी को सोमवार को ओडिशा के जाजपुर जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जिला अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि प्रस्टी पिछले एक महीने से बीमार हैं तथा बुखार, खांसी और वृद्धावस्था से संबंधित अन्य बीमारियों से पीड़ित है।
चिकित्सक प्रवास रंजन पांडा ने कहा कि सुकिंडा प्रखंड के कांटीरा गांव के निवासी की ईसीजी और एक्स-रे हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘ईसीजी रिपोर्ट सामान्य है, एक्स-रे रिपोर्ट का इंतजार है।’’
चिकित्सक ने कहा, ‘‘उनकी हालत स्थिर है और हम उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।