पद्म श्री से सम्मानित 'नंदा मास्टर' को अस्पताल में भर्ती कराया गया

By भाषा | Updated: November 30, 2021 01:52 IST2021-11-30T01:52:12+5:302021-11-30T01:52:12+5:30

Padma Shri awardee 'Nanda Master' admitted to hospital | पद्म श्री से सम्मानित 'नंदा मास्टर' को अस्पताल में भर्ती कराया गया

पद्म श्री से सम्मानित 'नंदा मास्टर' को अस्पताल में भर्ती कराया गया

जाजपुर, 29 नवंबर पद्म श्री से सम्मानित शिक्षक नंदा प्रस्टी को सोमवार को ओडिशा के जाजपुर जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिला अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि प्रस्टी पिछले एक महीने से बीमार हैं तथा बुखार, खांसी और वृद्धावस्था से संबंधित अन्य बीमारियों से पीड़ित है।

चिकित्सक प्रवास रंजन पांडा ने कहा कि सुकिंडा प्रखंड के कांटीरा गांव के निवासी की ईसीजी और एक्स-रे हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘ईसीजी रिपोर्ट सामान्य है, एक्स-रे रिपोर्ट का इंतजार है।’’

चिकित्सक ने कहा, ‘‘उनकी हालत स्थिर है और हम उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Padma Shri awardee 'Nanda Master' admitted to hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे