युवती से बलात्कार के मामले में पीएसी का जवान गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 4, 2021 18:52 IST2021-12-04T18:52:07+5:302021-12-04T18:52:07+5:30

PAC jawan arrested for raping girl | युवती से बलात्कार के मामले में पीएसी का जवान गिरफ्तार

युवती से बलात्कार के मामले में पीएसी का जवान गिरफ्तार

नोएडा, चार दिसंबर उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर थाना क्षेत्र में एक युवती से बलात्कार के मामले में राज्य की पीएसी में तैनात एक जवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मथुरा जिले के सुरीर थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव में रहने वाले स्वराज मलिक प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) में तैनात है। उन्होंने बताया कि स्वराज ने उसके साथ दोस्ती की और 12 मई, 2017 को युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया था। उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि वह चार वर्षों तक उसके साथ बलात्कार करता रहा।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में जेवर थाने में 25 मई, 2021 को पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच कर रही पुलिस ने आरोपी सिपाही को शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया। आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PAC jawan arrested for raping girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे