प. बंगाल के दूसरे चरण में 84 प्रतिशत मतदान के बाद राज्यपाल ने सुरक्षा बलों को बधाई दी
By भाषा | Updated: April 2, 2021 19:47 IST2021-04-02T19:47:32+5:302021-04-02T19:47:32+5:30

प. बंगाल के दूसरे चरण में 84 प्रतिशत मतदान के बाद राज्यपाल ने सुरक्षा बलों को बधाई दी
कोलकाता, दो अप्रैल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में किये गये कार्यों के लिए केंद्रीय पुलिस बलों और राज्य पुलिस को बधाई देते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि इस चरण में 84 प्रतिशत से अधिक मतदान होना प्रशंसनीय है।
दूसरे चरण में बृहस्पतिवार को नंदीग्राम समेत 30 सीटों पर मतदान हुआ था। नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुकाबले उनके कभी सहयोगी रहे शुभेंदु अधिकारी भाजपा से उम्मीदवार हैं।
राज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में 30 सीटों पर 84 प्रतिशत से अधिक मतदान और नंदीग्राम में 88 प्रतिशत से अधिक मतदान प्रशंसनीय है। सीएपीएफ और पश्चिम बंगाल पुलिस का उत्कृष्ट कार्य। आने वाले चरणों में यह रुझान रहना चाहिए। सभी से मतदान करने की अपील है जिससे लोकतंत्र मजबूत होता है। हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।’’
बनर्जी ने बृहस्पतिवार को नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र के बोयल में एक मतदान केंद्र से राज्यपाल और एक निर्वाचन आयुक्त को फोन कर कुछ मतदान संबंधी विषयों पर बात की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।