बढ़ती महंगाई को लेकर चिदंबरम ने PM मोदी पर कसा तंज, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोजाना बढोतरी के लिए बोला 'थैंक्स'

By अभिषेक पारीक | Updated: June 14, 2021 21:30 IST2021-06-14T21:14:22+5:302021-06-14T21:30:34+5:30

पी चिदंबरम ने कहा कि मुद्रास्फीति बढ़ने की वजह पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में रोजाना हो रही बढ़ोतरी है। पूर्व वित्त मंत्री ने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब खुदरा मुद्रास्फीति मई महीने में उछलकर 6.3 प्रतिशत पहुंच गई है।

p chidambaram thanks pm modi for daily rise of fuel price | बढ़ती महंगाई को लेकर चिदंबरम ने PM मोदी पर कसा तंज, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोजाना बढोतरी के लिए बोला 'थैंक्स'

पी चिदंबरम ने। (फाइल फोटो )

Highlightsपूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। चिंदबरम ने कहा-पीएम मोदी का धन्यवाद कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है।’थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर 12.94 फीसद के उच्च स्तर पर पहुंची। 

कोरोना महामारी के साथ ही देश बढ़ती महंगाई से भी परेशान है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि देश में मुद्रास्फीति बढ़ने की वजह पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में रोजाना हो रही बढ़ोतरी है। पूर्व वित्त मंत्री ने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब खुदरा मुद्रास्फीति मई महीने में उछलकर 6.3 प्रतिशत पहुंच गई है। साथ ही चिदंबरम ने बढ़ती महंगाई को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा और उन्हें थैंक्स कहा है। 

महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊंची है। चिदंबरम ने तंज करते हुए ट्वीट किया, ‘थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) 12.94 प्रतिशत है तो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति 6.3 प्रतिशत है। ईंधन और ऊर्जा की महंगाई 37.61 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है।’ उन्होंने यह दावा भी किया कि ये आंकड़े सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन के द्योतक भी हैं। 

2021-22 में 5.1 रहने का अनुमान

रिजर्व बैंक ने 2021-22 में खुदरा महंगाई दर 5.1 फीसद रहने का अनुमान जताया है। इसके 2021-22 की पहली तिमाही में 5.2 फीसद, दूसरी तिमाही में 5.4 फीसद, तीसरी तिमाही में 4.7 फीसद और चौथी तिमाही में 5.3 फीसद रहने का अनुमान जताया है। 

इसलिए बढ़ गई महंगाई

देश में महंगाई दर में बढोतरी के पीछे कच्चे तेल और विनिर्मित वस्तुओं की थोक कीमतों को माना जा रहा है। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर पिछले महीने मई में 12.94 फीसद के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। यह पांचवां महीना है जब थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति बढ़ी है। 

Web Title: p chidambaram thanks pm modi for daily rise of fuel price

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे