दिल्ली के सिविल लाइन्स में गड्ढे में गिरा ऑक्सीजन टैंकर, जा रहा था अस्पताल

By भाषा | Updated: May 12, 2021 20:14 IST2021-05-12T20:14:04+5:302021-05-12T20:14:04+5:30

Oxygen tanker fell into a pit in Delhi's Civil Lines, going to hospital | दिल्ली के सिविल लाइन्स में गड्ढे में गिरा ऑक्सीजन टैंकर, जा रहा था अस्पताल

दिल्ली के सिविल लाइन्स में गड्ढे में गिरा ऑक्सीजन टैंकर, जा रहा था अस्पताल

नयी दिल्ली, 12 मई उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में एक ऑक्सीजन टैंकर अस्पताल जाते वक्त सड़क किनारे बने गड्ढे में गिरकर पलट गया।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात की है।

पुलिस ने बताया कि आउटर रिंग रोड पर स्वामी नारायण मंदिर के पास लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा यह टैंकर गड्ढे में पड़ा मिला जब विभाग के कर्मी कुछ निर्माण कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एंटो अल्फोंस ने कहा, “तत्काल, यातायात पुलिस से एक क्रेन और स्थानीय पुलिस द्वारा एक हाइड्रोलिक क्रेन का प्रबंध कर मौके पर भेजा गया। पूछताछ पर, टैंकर के चालक राजू ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से नींद पूरी न होने की वजह से उसकी आंख लग गई और उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया।”

अल्फोंस ने बताया, “उसने बताया कि तीरथ राम अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति भरने के बाद वह कड़कड़ी मोड़ पर स्थित शांति मुकुंद अस्पताल की ओर जा रहा था।”

उन्होंने बताया कि मामला कोविड-19 मरीजों के लिए जरूरी ऑक्सीजन आपूर्ति से संबंधित था, इसलिए राहत अभियान शुरू कर करीब एक घंटे के भीतर क्रेनों ने टैंकर को गड्ढे से निकाल लिया।

डीसीपी ने बताया कि इस बीच, शांति मुकुंद अस्पताल में मरीजों के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति का प्रबंध लोनेक्स कंपनी की मदद से किया गया और एक टैंकर को भी मूलचंद अस्पताल से मार्ग परिवर्तित कर शांति मुकुंद अस्पताल भेजा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oxygen tanker fell into a pit in Delhi's Civil Lines, going to hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे