लगभग 6,260 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति कर चुकी हैं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें: रेलवे

By भाषा | Updated: May 12, 2021 17:22 IST2021-05-12T17:22:05+5:302021-05-12T17:22:05+5:30

Oxygen Express trains have supplied about 6,260 tonnes of liquid medical oxygen: Railways | लगभग 6,260 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति कर चुकी हैं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें: रेलवे

लगभग 6,260 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति कर चुकी हैं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें: रेलवे

नयी दिल्ली, 12 मई रेलवे 19 अप्रैल को 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' सेवा शुरू होने के बाद से 100 ट्रेनों के जरिये करीब 6,260 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति कर चुका है। बुधवार को एक अधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान में कहा गया है कि रेलवे ने मंगलवार को देशभर में 800 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की है।

बयान के अनुसार, ''अब तक सौ ट्रेनें विभिन्न राज्यों को ऑक्सीजन की आपूर्ति कर राहत पहुंचा चुकी हैं। भारतीय रेलवे का लक्ष्य कम से कम समय में अधिक से अधिक तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति करना है। अब तक 396 टैंकरों में लगभग 6,260 टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा चुकी है। ''

बयान के अनुसार अब तक महाराष्ट्र को 407 टन, उत्तर प्रदेश को करीब 1,680 टन, मध्य प्रदेश को 360 टन, हरियाणा को 939 टन, तेलंगाना को 123 टन, राजस्थान को 40 टन, कर्नाटक को 120 टन और दिल्ली को 2,404 टन से अधिक ऑक्सीजन पहुंचाई जा चुकी है।

झारखंड के टाटानगर से 120 टन ऑक्सीजन लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन उत्तराखंड और ओडिशा के अंगुल से 50 टन ऑक्सीजन लेकर ऐसी ही पहली ट्रेन मंगलवार को पुणे पहुंची।

बयान के अनुसार और ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के बुधवार रात यात्रा शुरू करने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oxygen Express trains have supplied about 6,260 tonnes of liquid medical oxygen: Railways

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे