ओडिशा से ऑक्सीजन एक्सप्रेस चेन्नई पहुंची

By भाषा | Updated: May 15, 2021 18:09 IST2021-05-15T18:09:17+5:302021-05-15T18:09:17+5:30

Oxygen Express reaches Chennai from Odisha | ओडिशा से ऑक्सीजन एक्सप्रेस चेन्नई पहुंची

ओडिशा से ऑक्सीजन एक्सप्रेस चेन्नई पहुंची

चेन्नई, 15 मई तमिलनाडु में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान प्राणवायु की मांग में वृद्धि के बीच ओडिशा से दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन मेडिकल ऑक्सीजन के दो टैंकर लेकर शनिवार सुबह चेन्नई पहुंची।

दक्षिण रेलवे ने एक ट्वीट में कहा कि ट्रेन आज सुबह लगभग छह बजे तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन पहुंची।

इसने ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने का एक वीडियो साझा किया।

रेलवे ने कहा, ‘‘राउरकेला (ओडिशा) से दो टैंकरों में 31.4 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज सुबह छह बजे तिरुवल्लूर, तमिलनाडु पहुंची।’’

इस खेप के साथ तमिलनाडु को अब तक 111.4 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिल चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oxygen Express reaches Chennai from Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे