दिल्ली में ऑक्सीजन संकट बरकरार, सर गंगाराम अस्पताल में 24 घंटे में 25 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: April 23, 2021 10:19 IST2021-04-23T09:32:07+5:302021-04-23T10:19:43+5:30

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 25 कोविड मरीजों की मौत हो गई है। इसके बीच ऑक्सीजन की कमी बताया जा रहा है। वहीं, शुक्रवार सुबह ऑक्सीजन का एक टैंकर पहुंचाया गया है।

Oxygen crisis: 25 seriously ill patients died in Sir Gangaram Hospital in the last 24 hours | दिल्ली में ऑक्सीजन संकट बरकरार, सर गंगाराम अस्पताल में 24 घंटे में 25 मरीजों की मौत

दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में 25 कोविड मरीजों की मौत

Highlightsदिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन संकट, शुक्रवार सुबह पहुंचाया गया एक टैंकरअस्पताल के अनुसार पिछले 24 घंटे में गंभीर रूप से बीमार 25 मरीजों की मौत हो गईगंगाराम अस्पताल के अनुसार 60 अन्य मरीजों की जान भी फिलहाल खतरे में है

नई दिल्ली: दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार 25 कोविड मरीजों की पिछले 24 घंटे में मौत हो गयी और 60 ऐसे अन्य अत्यंत अस्वस्थ मरीजों की जान भी खतरे में है। राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन की कमी को लेकर गंभीर संकट की स्थिति पैदा होने के बीच अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।

एक सूत्र ने बताया कि घटना के पीछे संभावित वजह ऑक्सीजन की कमी हो सकती है। सर गंगाराम अस्पताल में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘अस्पताल में ऑक्सीजन का भंडार अगले दो घंटे और चलेगा, वेंटिलेटर और बीआईपीएपी मशीनें भी प्रभावी रूप से काम नहीं कर रही हैं।’’

उन्होंने बताया, ‘‘गंभीर रूप से बीमार अन्य 60 मरीजों की जान भी खतरे में हैं और गंभीर संकट की आशंका है।’’

अधिकारी के अनुसार अस्पताल के आईसीयू और आपात-चिकित्सा विभाग में गैर-मशीनी तरीके से वेंटिलेशन बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच हालात को देखते हुए ताजा अपडेट के अनुसार गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन का एक टैंकर पहुंचाया गया है।


वहीं, दिल्ली के मैक्स साकेत अस्पताल में भी ऑक्सीजन की सप्लाई शुक्रवार सुबह मुहैया कराई गई है। अस्पताल ने कल ही ट्वीट कर ऑक्सीजन की कमी होने की बात की जानकारी दी थी। मिली जानकारी के अनुसार अगले कुछ घंटों में एक और टैंकर ऑक्सीजन लेकर पहुंच रहा है।

Web Title: Oxygen crisis: 25 seriously ill patients died in Sir Gangaram Hospital in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे