ऑक्सीजन सांद्रक मामला: ईडी ने कारोबारी नवनीत कालरा के ठिकानों पर की छापेमारी

By भाषा | Updated: May 21, 2021 13:08 IST2021-05-21T13:08:54+5:302021-05-21T13:08:54+5:30

Oxygen concentrator case: ED raids businessman Navneet Kalra's hideouts | ऑक्सीजन सांद्रक मामला: ईडी ने कारोबारी नवनीत कालरा के ठिकानों पर की छापेमारी

ऑक्सीजन सांद्रक मामला: ईडी ने कारोबारी नवनीत कालरा के ठिकानों पर की छापेमारी

नयी दिल्ली, 21 मई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑक्सीजन सांद्रकों की कथित जमाखोरी तथा कालाबाजारी के एक हालिया मामले में कारोबारी नवनीत कालरा के कई ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि छापेमारी का मकसद मामले में सबूत एकत्रित करना है।

केन्द्रीय एजेंसी ने कालरा से संबंधित एक रेस्तरां और कुछ परिसरों पर दिल्ली पुलिस द्वारा पांच मई को की गई छापेमारी और वहां से पांच सौ से ज्यादा जीवन रक्षक उपकरण बरामद किये जाने के बाद दर्ज मामले पर संज्ञान लिया था।

एजेंसी ने कालरा और अन्य के खिलाफ धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कालरा के तीन रेस्तरां से 500 से अधिक ऑक्सीजन सांद्रक जब्त हुए थे। आरोप है कि इनकी कालाबाजारी करने के लिए इन्हें यहां रखा गया था।

ऑक्सीजन सांद्रक कोविड-19 मरीजों के इलाज में महत्वपूर्ण उपकरण माने जाते हैं और संक्रमण की दूसरी लहर में इनकी भारी मांग है।

कालरा ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया है इन सांद्रकों को बेचने के लिए रखा गया था।

स्थानीय अदालत ने बृहस्पतिवार को उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oxygen concentrator case: ED raids businessman Navneet Kalra's hideouts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे