बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर ओवैसी ने कहा, इस ‘‘अन्याय’’ को कभी नहीं भूलना

By भाषा | Updated: December 7, 2020 01:04 IST2020-12-07T01:04:44+5:302020-12-07T01:04:44+5:30

Owaisi said on Babri Masjid demolition, never forget this "injustice" | बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर ओवैसी ने कहा, इस ‘‘अन्याय’’ को कभी नहीं भूलना

बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर ओवैसी ने कहा, इस ‘‘अन्याय’’ को कभी नहीं भूलना

हैदराबाद, छह दिसंबर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को आरोप लगाया कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के लिए जिम्मेदार लोगों को एक दिन की भी सजा नहीं मिली। उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ियों को भी इस ''अन्याय'' के बारे में याद दिलाए जाने और बताए जाने की आवश्यकता है।

हैदराबाद के सांसद ने ट्वीट कर कहा, ''याद रखें और अगली पीढ़ी को भी बताएं कि 400 वर्षों से अधिक समय तक हमारी बाबरी मस्जिद अयोध्या में थी।''

उन्होंने कहा, '' हमारे पूर्वजों ने इसके परिसर में नमाज पढ़ी एवं एक साथ रोजे खोले और जब उनकी मौत हो जाती थी तो आसपास के कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया जाता था। इस अन्याय को कभी नहीं भूलें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Owaisi said on Babri Masjid demolition, never forget this "injustice"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे