जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के छठे चरण में 51.5 फीसदी से अधिक मतदान

By भाषा | Updated: December 13, 2020 20:40 IST2020-12-13T20:40:05+5:302020-12-13T20:40:05+5:30

Over 51.5% turnout in sixth phase of DDC election in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के छठे चरण में 51.5 फीसदी से अधिक मतदान

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के छठे चरण में 51.5 फीसदी से अधिक मतदान

जम्मू, 13 दिसंबर जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के छठे चरण के तहत 18 जिलों की 31 सीटों पर हो रहे मतदान में रविवार को 51.5 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां कुल 7.48 लाख मतदाता हैं।

राज्य के चुनाव आयुक्त के.के. शर्मा ने यह जानकारी दी।

उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया कि पूरे केंद्रशासित प्रदेश में सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान हुआ। जम्मू संभाग में 68.56 फीसदी और कश्मीर संभाग में 31.55 फीसदी मतदान हुआ है।

चुनाव आयुक्त ने बताया कि जम्मू के पुंछ जिले में सर्वाधिक 76.78 फीसदी मतदान हुआ जबकि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सबसे कम 4.60 फीसदी मतदान हुआ।

डीडीसी चुनाव के छठे चरण में 31 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें से 14 कश्मीर क्षेत्र और 17 जम्मू क्षेत्र की सीटें हैं।

चुनाव को सुचारू रूप से कराने के लिए 2071 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 1208 कश्मीर क्षेत्र में और 863 जम्मू क्षेत्र में थे।

केंद्र शासित प्रदेश की 280 डीडीसी सीटों के लिए चुनाव आठ चरणों में होने हैं, जिसकी शुरूआत 28 नवंबर को हुई थी। अबतक 221 सीटों पर चुनाव हो चुका है।

मतगणना 22 दिसंबर को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 51.5% turnout in sixth phase of DDC election in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे