लाइव न्यूज़ :

हमारी सरकार ने 2017 के चुनाव संकल्प पत्र के वादों को पूरा किया : योगी

By भाषा | Updated: December 15, 2021 17:27 IST

Open in App

लखनऊ, 15 दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपनी सरकार द्वारा 2017 में किये गये सभी वादे पूरा किए जाने पर जोर देते हुए पिछली समाजवादी पार्टी सरकार पर भर्ती प्रक्रिया में एक विशेष जाति के प्रति विशेष झुकाव का आरोप लगाया।

योगी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने 2017 में जारी चुनाव संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा किया है और अब हम 2022 के चुनाव के लिए 'सुझाव आप का संकल्प हमारा' के रूप में सुझाव मांग रहे हैं। यह पहली सरकार है जिसने समय-समय पर अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया और हमने जो वादा किया था, वह पूरा किया है।’’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ‘यूपी नंबर एक’ अभियान में ''सुझाव आपका संकल्प हमारा कार्यक्रम'' में आकांक्षा पेटी लांच किया। 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) प्रदेश के गांव व शहरी क्षेत्रों में तीस हजार स्थानों पर आंकाक्षा पेटी रखेगी और इनके माध्यम से जनता से मिले सुझावों के आधार पर संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा, ''2017 में भाजपा ने विधानसभा चुनाव का संकल्प पत्र जारी किया था। हमने घोषणा पत्र से हटकर संकल्प पत्र जारी किया। संकल्प वही जिसका कोई विकल्प नहीं। घोषणाएं सभी करते हैं लेकिन वे अपने आप ही कालातीत हो जाती हैं। संकल्प वह है जिसे हम मंत्र मानते हुए अपने जीवन का हिस्सा मानते हुए उसे लागू करते हैं। संकल्प लोककल्याण का माध्यम है। संकल्प व्यक्ति के लिए नहीं राष्ट्र कल्याण के लिए लिया जाता है। सरकार के बनने के बाद जो संकल्प हमने लिया था उसे जीवन का व्रत मान कर पूरा किया। अब 2022 के लिए ‘सुझाव आपका संकल्प हमारा’ के साथ हम फिर आए हैं। हमने 100 दिन में अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया था। फिर छह महीने, एक साल, दो साल, तीन साल और चार साल पर भी ऐसा ही किया।’’

पूर्ववर्ती सपा नीत सरकार पर जाति विशेष के प्रति पक्षपाती होने का आरोप लगाते हुये, योगी ने कहा कि 2017 से पहले सभी भर्तियां विवादास्पद थीं, जबकि उनकी सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ 4.5 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी है।

उन्होंने कहा कि पहले नियुक्तियों में जातिवाद-भाई-भतीजावाद हावी था। पहले नौकरी निकलते ही महाभारत काल दिखने लगता था। एक ही परिवार के चाचा-भतीजा, काका-काकी, मामा-मामी सभी वसूली के लिए निकल पड़ते थे। नियुक्तियों में किस तरह जातिवाद-भाई भतीजा वाद होता था। 2015 की सपा सरकार में डिप्टी कलेक्टर का रिजल्ट निकलाथा तब आपने देखा होगा कि कैसे 86 में से 56 लोगों के नाम जाति विशेष के थे।

पूर्ववर्ती सपा सरकार पर हमलावर होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि फर्क साफ है केवल सरकार बदली है यह प्रदेश वही है। आज बिना भेदभाव के नियुक्तियां हो रही हैं। केन्द्र की लगभग 50 योजनाओं में प्रदेश नम्बर एक पर है।

उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का दस साल पुराना दाम मिलों के पास बकाया था। हमने प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को मिल सके इसके लिए रिकार्ड संख्या में क्रय केंद्रो की स्थापना की। बंद चीनी मिलों को चालू कराने काम किया।

उन्होंने कहा कानून व्यवस्था पर पिछली सरकारों का रिकार्ड किसी से छुपा नहीं है। पहले मां-बाप को चिंता थी कि बेटी को स्कूल कैसे भेजेंगे? किसानों को चिंता थी कि उनका पशुधन सुरक्षित कैसे रह पाएगा। 2017 के बाद बेटियां सुरक्षित हुई हैं, दंगों से मुक्ति मिली है। प्रदेश में धूम-धड़ाके के साथ कांवड़ यात्रा निकल रही है, राममंदिर बन रहा है। हर पर्व और त्योहार सौहार्दपूर्ण तरीक से मनाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

टीवी तड़काBigg Boss 19 grand finale: 'ट्रॉफी बिलॉन्ग्स टू अमाल' हुआ ट्रेंड, बड़ी संख्या में नेटिज़न्स ने कंपोज़र अमाल मलिक किया सपोर्ट

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

क्रिकेटआईपीएल की मेजबानी जारी रखेगा चिन्नास्वामी स्टेडियम, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं क्रिकेट प्रेमी हूं, दुर्घटना दोबारा न हो

भारत अधिक खबरें

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी