ओशो के अनुयायियों ने आठवले से मुलाकात कर पुणे आश्रम में कामकाज की जांच की मांग की

By भाषा | Updated: September 24, 2021 18:55 IST2021-09-24T18:55:39+5:302021-09-24T18:55:39+5:30

Osho's followers meet Athawale and demand an inquiry into the functioning of the Pune ashram | ओशो के अनुयायियों ने आठवले से मुलाकात कर पुणे आश्रम में कामकाज की जांच की मांग की

ओशो के अनुयायियों ने आठवले से मुलाकात कर पुणे आश्रम में कामकाज की जांच की मांग की

मुंबई, 24 सितंबर दिवंगत आध्यात्मिक गुरु आचार्य रजनीश के अनुयायियों के एक समूह ने शुक्रवार को यहां केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से मुलाकात की और पुणे स्थित ओशो आश्रम के कामकाज के बारे में शिकायतें की।

रजनीश को उनके अनुयायी ओशो भी कहते हैं और उन्होंने पुणे के कोरेगांव पार्क में एक विशाल आश्रम स्थापित किया था।

मुंबई में बैठक के बाद जारी बयान में समूह ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से आश्रम प्रबंधन द्वारा लिए कुछ वित्तीय निर्णयों की जांच की मांग की। समूह ने दावा किया कि केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री आठवले ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह उनकी मांगों पर गौर करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Osho's followers meet Athawale and demand an inquiry into the functioning of the Pune ashram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे