हर जिले में आयोजित करें उप्र योगी ऋण मेला: योगी आदित्‍यनाथ

By भाषा | Updated: November 11, 2020 19:48 IST2020-11-11T19:48:58+5:302020-11-11T19:48:58+5:30

Organize UP Yogi loan fair in every district: Yogi Adityanath | हर जिले में आयोजित करें उप्र योगी ऋण मेला: योगी आदित्‍यनाथ

हर जिले में आयोजित करें उप्र योगी ऋण मेला: योगी आदित्‍यनाथ

लखनऊ, 11 नवंबर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों में लोन (ऋण) मेला आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को इस मेले के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के तहत अनुमान्य ऋण उपलब्ध कराये जाएं। उन्होंने इस सम्बन्ध में बैंकों के साथ समन्वय बनाते हुए बैंक शाखा वार लक्ष्य तय किये जाने के भी निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा कि ‘स्टैंड-अप इंडिया’ योजना के माध्यम से प्रत्येक बैंक शाखा द्वारा कम से कम एक अनुसूचित जाति व जनजाति तथा एक महिला उद्यमी को ऋण उपलब्ध कराये जाएं। इससे प्रदेश के 36,000 अनुसूचित जाति व जनजाति एवं महिला उद्यमियों को लाभ मिलेगा।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि 14 मई, 2020 के बाद अब तक प्रदेश की 6.24 लाख नयी ‘एमएसएमई’ इकाइयों को बैंकों द्वारा 18,330 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Organize UP Yogi loan fair in every district: Yogi Adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे