बीयर और वाइन बेचने वाले डिपार्टमेंटल स्टोर बंद करने का आदेश, 125 दुकानों पर पड़ेगा असर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 20, 2019 20:43 IST2019-12-20T20:43:36+5:302019-12-20T20:43:36+5:30

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली सरकार ने दिल्ली में शराब की 125 दुकानें (डिपार्टमेंटल स्टोर) बंद करने का फैसला किया है। यह दुकानें लाइसेंस-12 के तहत चल रही थीं।

Order to close departmental store selling beer and wine, 125 shops will be affected | बीयर और वाइन बेचने वाले डिपार्टमेंटल स्टोर बंद करने का आदेश, 125 दुकानों पर पड़ेगा असर

दुकानों में कई अनियमितताएं पाई गईं।

Highlightsहालिया दिनों में इन दुकानों में औचक निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं सामने आई थीं।सिसोदिया दिल्ली के आबकारी मंत्री भी हैं। उन्होंने पहले भी इस तरह की दुकानों का औचक निरीक्षण किया था।

दिल्ली सरकार ने बीयर और वाइन बेचने वाले डिपार्टमेंटल स्टोर्स को शुक्रवार से बंद करने का आदेश दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि इस फैसले का प्रभाव दिल्ली की करीब 125 दुकानों पर पड़ेगा।

एक सरकारी अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि नियमों के अनुसार इन दुकानों की लगभग 10-15 प्रतिशत जगह को ही बियर और वाइन बेचने के लिये इस्तेमाल किया जा सकता है। शेष जगह का इस्तेमाल किराने का सामान बेचने के लिये किया जा सकता है।

अधिकारी ने कहा, "इससे पहले हुए निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि यह डिपार्टमेंटल स्टोर वाइन और बियर बेचने के लिये 50 से 80 प्रतिशत जगह का इस्तेमाल कर रहे हैं, जोकि नियमों का खुला उल्लंघन है। इसके अलावा भी इन दुकानों में कई अनियमितताएं पाई गईं।"

इसके बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली सरकार ने दिल्ली में शराब की 125 दुकानें (डिपार्टमेंटल स्टोर) बंद करने का फैसला किया है। यह दुकानें लाइसेंस-12 के तहत चल रही थीं। हालिया दिनों में इन दुकानों में औचक निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईँ थीं।" सिसोदिया दिल्ली के आबकारी मंत्री भी हैं। उन्होंने पहले भी इस तरह की दुकानों का औचक निरीक्षण किया था।

Web Title: Order to close departmental store selling beer and wine, 125 shops will be affected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे