क्रिसमस पर चर्च जाने वाले हिंदुओं को पीटने की बजरंग दल के नेता की धमकी के मामले में जांच के आदेश

By भाषा | Updated: December 6, 2020 17:49 IST2020-12-06T17:49:00+5:302020-12-06T17:49:00+5:30

Order of inquiry in the case of the threat of the leader of Bajrang Dal to beat Hindus going to church on Christmas | क्रिसमस पर चर्च जाने वाले हिंदुओं को पीटने की बजरंग दल के नेता की धमकी के मामले में जांच के आदेश

क्रिसमस पर चर्च जाने वाले हिंदुओं को पीटने की बजरंग दल के नेता की धमकी के मामले में जांच के आदेश

सिलचर (असम), छह दिसंबर असम के कछार जिला प्रशासन ने पुलिस से कहा है कि वह बजरंग दल के एक स्थानीय नेता के कथित भड़काऊ भाषण की जांच करे जिसमें क्रिसमस समारोह के दौरान चर्च जाने वाले हिंदुओं को पीटने की धमकी दी गयी है।

भगवा संगठन के नेता के एक वायरल वीडियो पर गौर करते हुए रविवार को कछार की उपायुक्त कीर्ति जल्ली ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच करने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस ने कहा कि हालांकि अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और घटना की जांच की जा रही है ।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमें किसी से कोई शिकायत नहीं मिली है । हालांकि, हम वीडियो देखने के बाद घटना की जांच कर रहे हैं।”

बजरंग दल के कछार प्रभारी मिथुन नाथ ने तीन दिसंबर को संगठन के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा था कि क्रिसमस के दौरान किसी भी हिंदू को चर्च में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

वीडियो में उन्हें कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है,"हिंदुओं को पीटा जाएगा। ईसाई हमारे मंदिरों को बंद कर देंगे और हम उनके चर्चों में मस्ती करने जाएंगे-मैं ऐसे हिंदुओं की निंदा करता हूं । उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है।”

मिथुन नाथ ने कहा, "हम आज यह घोषणा करते हैं कि क्रिसमस पर किसी भी हिंदु को चर्च में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगर कोई जाता है तो बजरंग दल अपना जवाब देगा।”

नाथ ईसाई बहुल मेघालय की राजधानी शिलांग में रामकृष्ण मिशन से जुड़े विवेकानंद केंद्र को कथित तौर पर बंद किए जाने का जिक्र कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Order of inquiry in the case of the threat of the leader of Bajrang Dal to beat Hindus going to church on Christmas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे