शराब तस्करों की मदद के आरोप में दो उप निरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश

By भाषा | Updated: March 8, 2021 12:01 IST2021-03-08T12:01:37+5:302021-03-08T12:01:37+5:30

Order for investigation against five policemen including two sub-inspectors on charges of helping liquor smugglers | शराब तस्करों की मदद के आरोप में दो उप निरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश

शराब तस्करों की मदद के आरोप में दो उप निरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश

बलिया (उत्तर प्रदेश), आठ मार्च बलिया जिले में शराब तस्करों का सहयोग करने के आरोप में दो उप निरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों के विरुद्ध जांच के आदेश दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने सोमवार को बताया कि जिले के बलिया शहर कोतवाली तथा हल्दी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी की गयी थी और शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि मामलों में कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा शराब तस्करों की मदद किए जाने का सुराग मिलने पर पांच पुलिसकर्मियों के विरुद्ध जांच के आदेश दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में दो उप निरीक्षक सूर्यनाथ यादव तथा सुरजीत सिंह सहित पांच पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Order for investigation against five policemen including two sub-inspectors on charges of helping liquor smugglers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे