पंजाब में बूथ स्तर के अधिकारियों की सहायता के लिए 'चोन मित्तरों' की नियुक्ति का आदेश
By भाषा | Updated: December 15, 2021 01:33 IST2021-12-15T01:33:55+5:302021-12-15T01:33:55+5:30

पंजाब में बूथ स्तर के अधिकारियों की सहायता के लिए 'चोन मित्तरों' की नियुक्ति का आदेश
चंडीगढ़, 14 दिसंबर पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू ने मंगलवार को सभी उपायुक्तों-सह-जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने जिलों में मतदाताओं की सुविधा के लिए 'चोन मित्तर (चुनावी मित्र)' नियुक्त करें।
सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को लिखे पत्र में, राजू ने कहा कि बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) के सहायक के रूप में काम करने वाले प्रत्येक 'चोन मित्तर' कम से कम 50 घरों को कवर करेंगे।
उन्होंने कहा कि एक 'चोन मित्तर' यह सुनिश्चित करेगा कि नामित परिवारों का प्रत्येक पात्र सदस्य मतदाता के रूप में पंजीकृत है और वह यह भी सुनिश्चित करेगा कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।