असम में ओरंग राष्ट्रीय उद्यान 30 सितंबर से खुलेगा

By भाषा | Updated: September 29, 2021 20:22 IST2021-09-29T20:22:04+5:302021-09-29T20:22:04+5:30

Orang National Park in Assam to open from 30 September | असम में ओरंग राष्ट्रीय उद्यान 30 सितंबर से खुलेगा

असम में ओरंग राष्ट्रीय उद्यान 30 सितंबर से खुलेगा

गुवाहाटी, 29 सितंबर असम के दरांग और सोनितपुर जिलों में स्थिति ओरंग राष्ट्रीय उद्यान (ओएनपी) कोविड-19 महामारी एवं मानसून के चलते कई महीनों तक बंद रहने के बाद बृहस्पतिवार को खुलेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ओएनपी के संभागीय वन अधिकारी प्रदीप्त बरूआ ने एक नोटिस में कहा कि आंगुतकों के लिए सभी कोविड-19 नियमों एवं सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करना जरूरी होगा।

उन्होंने कहा कि उद्यान में सफारी मार्ग का महज थोड़ा हिस्सा पर्यटकों के लिए खोला जाएगा क्योंकि हाल की बाढ़ के चलते सड़कों की दशा खराब है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मार्ग का बाकी हिस्सा सड़कों की मरम्मत के बाद खोला जाएगा और इसे बाद में अधिसूचित किया जाएगा। ’’

यह उद्यान तेजपुर से 32 किलोमीटर की दूरी पर तथा गुवाहाटी से 140 किलोमीटर की दूरी पर है। यह रॉयल बंगाल टाईगर, भारतीय गैंडों एवं जंगली हाथियों के लिए जाना जाता है।

मानसून के दौरान असम में सारे वन्यजीव उद्यान एवं अभयारण्य बंद कर दिये जाते हैं। इस बार कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण निर्धारित समय से पहले ही उन्हें बंद कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Orang National Park in Assam to open from 30 September

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे