उन्नाव रेप कांडः कांग्रेस ने कहा- यूपी में कानून का बुरा हाल, संज्ञान ले उच्चतम न्यायालय

By भाषा | Updated: July 29, 2019 15:26 IST2019-07-29T15:26:54+5:302019-07-29T15:26:54+5:30

सुरजेवाला ने सवाल किया, ‘‘क्या कारण है कि पीड़िता की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी दुर्घटना के समय उसके साथ नहीं थे? क्या कारण है कि जिस ट्रक से हादसा हुआ उसकी दोनों नंबर प्लेटों पर ग्रीस पोत दिया गया? क्या यह नहीं बताता कि यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या का षड्यंत्र है।’’

Opposition Smells 'Conspiracy', Demand Justice as Car Accident Critically Injures Unnao Rape Survivor | उन्नाव रेप कांडः कांग्रेस ने कहा- यूपी में कानून का बुरा हाल, संज्ञान ले उच्चतम न्यायालय

उन्होंने कहा, ‘‘जिस प्रकार से पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में हत्या की गई, उसके साक्षी भी सब लोग हैं।

Highlightsउन्होंने तंज कसते हुए कहा, "आदित्यनाथ जी- मेरा कातिल ही मेरा मुंसिफ़ है, वो क्या मेरे हक़ में फ़ैसला देगा?"उच्चतम न्यायालय को इस मामले की जांच एवं अदालती प्रक्रिया को अपने संज्ञान में लेना चाहिए ताकि मामले में न्याय हो सके।

कांग्रेस ने उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने की घटना को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर होने का दावा किया।

कहा कि उच्चतम न्यायालय को इस मामले की जांच एवं अदालती प्रक्रिया को अपने संज्ञान में लेना चाहिए ताकि मामले में न्याय हो सके व पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा और सवाल किया कि क्या यह ‘‘महज दुर्घटना थी या फिर हत्या का षड्यंत्र?’’

सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, ‘‘ उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता के साथ हुए हादसे ने पूरे देश की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है। मामले के मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर और सहयोगी लोगों को भाजपा का संरक्षण मिला, उसे पूरा देश जानता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिस प्रकार से पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में हत्या की गई, उसके साक्षी भी सब लोग हैं। यहां तक कि चश्मदीद गवाहों की रहस्यमय हालात में हत्या कर दी गई। अब पीड़िता ने परिवार के कुछ अन्य लोगों को खो दिया।’’

सुरजेवाला ने सवाल किया, ‘‘क्या कारण है कि पीड़िता की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी दुर्घटना के समय उसके साथ नहीं थे? क्या कारण है कि जिस ट्रक से हादसा हुआ उसकी दोनों नंबर प्लेटों पर ग्रीस पोत दिया गया? क्या यह नहीं बताता कि यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या का षड्यंत्र है।’’

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "आदित्यनाथ जी- मेरा कातिल ही मेरा मुंसिफ़ है, वो क्या मेरे हक़ में फ़ैसला देगा?" कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर चुकी है। अराजकता की स्थिति है।

उन्नाव की घटना पर पर्दा डालने की कोशिश हो रही है। यह चिंता का विषय है।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘हादसे वाले ट्रक के नंबर प्लेट को जिस तरह काला किया गया उससे साफ होता है कि अभियुक्तों को संरक्षण देने की साजिश है। अमेठी में भी फौज के एक सेवानिवृत्त अधिकारी को घर से निकालकर मारा गया। ये घटनाएं दिखाती हैं कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बहुत खराब है।’’

तिवारी ने कहा, ‘‘हमारी मांग है कि उच्चतम न्यायालय उन्नाव मामले की जांच और अदालत की पक्रिया को अपने संज्ञान में ले और दखल दे ताकि मामले में न्याय हो सके एवं पीड़िता की अवाज को दबाया नहीं जा सके।’’ गौरतलब है कि गत रविवार को हुए सड़क हादसे में उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई।

हादसे में पीड़िता की मौसी, चाची और ड्राइवर की मौत हो गई। पीड़ित महिला और उसके वकील को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मामले के मुख्य आरोपी हैं। 

Web Title: Opposition Smells 'Conspiracy', Demand Justice as Car Accident Critically Injures Unnao Rape Survivor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे