मलिक के भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद विपक्ष ने गोवा के मुख्यमंत्री को हटाने की मांग उठायी
By भाषा | Updated: October 26, 2021 19:47 IST2021-10-26T19:47:16+5:302021-10-26T19:47:16+5:30

मलिक के भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद विपक्ष ने गोवा के मुख्यमंत्री को हटाने की मांग उठायी
पणजी, 26 अक्टूबर गोवा के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने के बाद विपक्षी दलों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत को पद से हटाए जाने की मांग उठायी।
मलिक द्वारा एक टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार के बाद गोवा की भाजपा इकाई ने आरोपों को आधारहीन करार दिया जबकि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने सावंत पर निशाना साधा। हालांकि, मुख्यमंत्री सावंत ने अभी तक आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
वर्तमान में मेघालय के राज्यपाल मलिक ने आरोप लगाया, '' गोवा सरकार ने जो भी किया उसमें भ्रष्टाचार हुआ (कोविड महामारी के दौरान)। गोवा सरकार पर लगाए गए भ्रष्टाचार के मेरे आरोपों के चलते मुझे हटा दिया गया।''
उन्होंने घर-घर राशन वितरित करने की गोवा सरकार की पहल को ''अव्यावहारिक'' करार देते हुए आरोप लगाया कि इसे ''सरकार को पैसे देने वाली कंपनी के दबाव के चलते शुरू किया गया।''
इस बीच, लोकसभा सदस्य सौगत रॉय के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और पार्टी के उपाध्यक्ष लुईजिन्हो फलेरियो भी शामिल रहे।
तृणमूल द्वारा राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया, ''आपको तुरंत मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगना चाहिए और एक स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की घोषणा करनी चाहिए।''
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि मलिक के साक्षात्कार ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर मुहर लगा दी है। उन्होंने सावंत के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल को बर्खास्त करने की मांग की।
वल्लभ ने भ्रष्टाचार के आरोपों की उच्चतम न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश की देखरेख में समयबद्ध जांच की भी मांग की।
आप नेता राघव चड्ढा ने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान तत्काल सावंत के इस्तीफे और एक स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग उठायी।
आम आदमी पार्टी ने पणजी में एक विरोध मार्च भी निकाला।
विजय सरदेसाई के नेतृत्व में गोवा फॉरवर्ड पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल भी राज्यपाल से मिला और मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की।
मलिक का साक्षात्कार प्रसारित होने के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े ने कहा था कि आरोप झूठे और निराधार हैं और वे उनके खिलाफ केंद्र सरकार से शिकायत करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।