Opposition Meet: INDIA...विपक्षी दलों के गठबंधन को मिल गया नया नाम! बेंगलुरु की बैठक में फैसला, जानें क्या है इस नाम का मतलब

By अंजली चौहान | Updated: July 18, 2023 15:04 IST2023-07-18T14:40:53+5:302023-07-18T15:04:57+5:30

बेंगलुरु में दूसरे दिन विपक्षी नेताओं की बैठक हो रही है। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टियों के बीच मतभेद इतने बड़े नहीं हैं कि उन्हें लोगों की खातिर पीछे नहीं रखा जा सके।

Opposition Meet INDIA The alliance of opposition parties got a new name Decision in Bengaluru meeting know what is the meaning of this name | Opposition Meet: INDIA...विपक्षी दलों के गठबंधन को मिल गया नया नाम! बेंगलुरु की बैठक में फैसला, जानें क्या है इस नाम का मतलब

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Highlightsआज बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक का दूसरा दिन है विपक्ष का नाम इंडिया रखा गया है मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा हमें पीएम पद में कोई दिलचस्पी नहीं

बेंगलुरु: कांग्रेस के नेतृत्व मंगलवार को बेंगलुरु में तमाम विपक्षी दलों की बैठक की जा रही है। इस बैठक में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) का नाम बदलकर नया नाम दिए जाने की उम्मीद की जा रही और आखिरकार साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष का नया नाम सामने आ गया है।

न्यूज 24 के सूत्रों के अनुसार, विपक्ष का नया नाम 'इंडिया' रखा गया है यानी एनडीए बनाम इंडिया। विपक्ष की बैठक में भारत की तमाम पार्टियां एक साथ एक मंच पर आई हैं जो कि बीजेपी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में खड़ी होंगी। 

गौरतलब है कि विपक्ष का नया नाम इंडिया का अर्थ है आई- इंडियन, एन- नेशनल, डी- डेमोक्रेटिक, आई- इंक्लूसिव और ए-एलायंस को जोड़कर इंडिया रखा गया है। 

जानकारी के मुताबिक, बैठक को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनकी पार्टी को सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है।

उन्होंने आगे कहा, “हम राज्य स्तर पर हममें से कुछ लोगों के बीच मतभेदों से अवगत हैं; ये वैचारिक नहीं हैं" और वे इतने महान नहीं थे कि उन्हें "लोगों की खातिर" किनारे नहीं रखा जा सके। खड़गे ने आगे कहा कि हम 26 पार्टियां हैं, 11 राज्यों में सरकार में हैं। बीजेपी को अकेले 303 सीटें नहीं मिलीं, उसने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल किया और फिर उन्हें त्याग दिया। 

बेंगलुरु में विपक्षी एकता सम्मेलन में बोलते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "यह महत्वपूर्ण है कि हम जो कुछ भी गलत हो रहा है उसके खिलाफ एकजुट रुख अपनाएं: संविधान नष्ट हो गया, धर्मनिरपेक्ष ताना-बाना कमजोर हो गया।"

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को विपक्ष की बैठक में कहा, "पीएम मोदी ने अपने 10 साल के शासन में लगभग हर क्षेत्र को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। उनसे छुटकारा पाने का समय आ गया है।"

Web Title: Opposition Meet INDIA The alliance of opposition parties got a new name Decision in Bengaluru meeting know what is the meaning of this name

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे