झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहा है विपक्ष : केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह

By भाषा | Updated: July 20, 2021 19:29 IST2021-07-20T19:29:45+5:302021-07-20T19:29:45+5:30

Opposition is misleading the public by lying: Union Minister VK Singh | झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहा है विपक्ष : केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह

झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहा है विपक्ष : केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह

हापुड़ (उत्तर प्रदेश), 20 जुलाई केन्द्रीय राज्यमंत्री वी. के. सिंह ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए मंगलवार को कहा कि जनता सरकार के कामों से खुश है और विपक्ष सिर्फ झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहा है।

पिलखुवा स्थित एक इंटर कॉलेज में आयोजित जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में सिंह ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि स्वयं को ग्राम सेवक मानकर के इस तरह से काम करें कि लोग आपको सम्मान दें और दोबारा निर्वाचित करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज से जनता के खुश होने का दावा करते हुए केन्द्रीय मंत्री सिंह ने कहा, ‘‘विपक्ष केवल झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहा है।’’

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली भारी सफलता से तय हो गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी पार्टी भारी जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी।

उन्होंने लोगों से कोविड-19 का टीका लगवाने की भी अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Opposition is misleading the public by lying: Union Minister VK Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे