नये कृषि कानूनों के बारे में विपक्ष झूठ बोल कर किसानों को भ्रमित कर रहा: गोयल

By भाषा | Updated: December 25, 2020 17:46 IST2020-12-25T17:46:40+5:302020-12-25T17:46:40+5:30

Opposition is misleading farmers by lying about new agricultural laws: Goyal | नये कृषि कानूनों के बारे में विपक्ष झूठ बोल कर किसानों को भ्रमित कर रहा: गोयल

नये कृषि कानूनों के बारे में विपक्ष झूठ बोल कर किसानों को भ्रमित कर रहा: गोयल

हापुड़ (उप्र), 25 दिसंबर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे नये कृषि कानूनों के बारे में झूठ बोल कर किसानों को भ्रमित कर रहे हैं, लेकिन सरकार विपक्ष के मंसूबे को सफल नहीं होने देगी।

गोयल ने यहां सरस्वती शिशु मंदिर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिजारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए यह कहा।

गोयल ने कहा, ‘‘किसानों के बीच कृषि कानूनों को लेकर फैली गलतफहमी को केंद्र सरकार जल्द दूर करेगी। विपक्ष ने झूठ बोल कर इन कानूनों के बारे गलतफहमी पैदा की है। सरकार विपक्ष के मंसूबे को सफल नहीं होने देगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ 35 साल पहले एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह किसान को 100 रूपये भेजते हैं, तो उसके पास केवल 15 रूपये पहुंचते हैं। 85 रूपये बीच में ही रह जाते हैं। (नरेंद्र) मोदी सरकार ने बीच की इस गड़बड़ को खत्म किया और अब पैसा सीधे लोगों के बैंक खातों में जा रहा है।’’ उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिए बगैर यह कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Opposition is misleading farmers by lying about new agricultural laws: Goyal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे