पाकिस्तानी एयरस्पेस खुलने के बाद घटेगी अमेरिका जाने वाली उड़ानों की परिचालन लागत: एयर इंडिया
By भाषा | Updated: July 16, 2019 18:25 IST2019-07-16T18:25:48+5:302019-07-16T18:25:48+5:30

पाकिस्तानी एयरस्पेस खुलने के बाद घटेगी अमेरिका जाने वाली उड़ानों की परिचालन लागत: एयर इंडिया
पाकिस्तान द्वारा मंगलवार सुबह सभी व्यावसायिक एयरलाइंसों लिए अपने हवाई क्षेत्र को खोले जाने के बीच एअर इंडिया ने कहा है कि अमेरिका और यूरोप जाने वाली उड़ानों की परिचालन लागत क्रमश: 20 लाख रुपये और पांच लाख रुपये घट जाएगी। बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अपने वायु क्षेत्र को बंद कर दिया था।
विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मार्गों को फिर से निर्धारित करने के कारण एअर इंडिया को करीब 491 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ । एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि पाकिस्तान का वायु क्षेत्र खुल जाने के बाद अब विमानों का उपयोग बढ़ेगा जबकि चालक दल के सदस्यों की मांग 25 प्रतिशत घटेगी ।
प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका जाने वाली उड़ानों की परिचालन लागत 20 लाख रुपये घट जाएगी और यूरोप जाने वाली उड़ानों की लागत पांच लाख रूपये कम हो सकती है । आज रात से उड़ानों का परिचालन मूल कार्यक्रम के मुताबिक हो सकता है।
इसका मतलब पाकिस्तानी वायुक्षेत्र के बंद होने के पहले वाले उड़ान के कार्यक्रम से है। पाकिस्तान ने 26 फरवरी और 15 जुलाई के बीच भारतीय विमानों के लिए 11 में से केवल दो मार्गों को खोला था । ये दो मार्ग दक्षिणी पाकिस्तान से होकर गुजरते हैं।
बंद के कारण विमान कंपनी पर पड़े असर के बारे में उन्होंने बताया, ‘‘अमेरिका जाने वाली उड़ानों के लिए उड़ान समय 90 मिनट बढ़ गया था और अतिरिक्त ईंधन भी खर्च करना पड़ रहा था । अमेरिका जाने वाली उड़ानों को वियना में रूकना पड़ता था । वियना में चालक दल में बदलाव होता था और इसमें तीन घंटे लगते थे।’’ नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में बताया था कि इन कारणों से एअर इंडिया को दो जुलाई तक 491 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ ।