जम्मू में ब्लैकआउट?, सायरन की गूंजती आवाजें, पाकिस्तानी मिसाइल-ड्रोन को भारतीय जवान ने किया फेल

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 9, 2025 06:08 IST2025-05-09T06:07:53+5:302025-05-09T06:08:47+5:30

Operation Sindoor Live Updates: पाकिस्तान की ओर से मिसाइल व ड्रोन मिले के तुरंत बाद जम्मू में ब्लैक आउट कर दिया गया।

Operation Sindoor Live Updates Blackout in Jammu Sirens resounding sounds Pakistani missile-drone foiled by Indian soldier | जम्मू में ब्लैकआउट?, सायरन की गूंजती आवाजें, पाकिस्तानी मिसाइल-ड्रोन को भारतीय जवान ने किया फेल

file photo

Highlightsअखनूर, सांबा और पठानकोट को निशाना बना कर ऐसे ही मिसाइल व ड्रोन हमले किए हैं। ड्रोन हमलों को नाकाम बनाने के लिए देसी एंटी ड्रोन हथियारों का इस्तेमाल किया गया।अभी भी ब्लैक आउट है और खतरे के सायरन लगातार बज रहे हैं।

Operation Sindoor Live Updates: देर रात सवा आठ बजे के करीब पाकिस्तान ने जम्मू को निशाना बना मिसाइलों व ड्रोनों से हमला कर दिया। रक्षाधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान के इस नापाक हमले को नाकाम बना दिया गया। इस बीच खबर यह भी है कि पाक सेना ने आर एस पुरा सेक्टर में इंटरनेशनल बार्डर पर भीषणा गोलों की बरसात आरंभ कर दी थी। हालांकि अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है कि पाकिस्तान ने अखनूर, सांबा और पठानकोट को निशाना बना कर ऐसे ही मिसाइल व ड्रोन हमले किए हैं। पाकिस्तान की ओर से इस मिसाइल व ड्रोन मिले के तुरंत बाद जम्मू में ब्लैक आउट कर दिया गया।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि जम्मू शहर, जम्मू हवाई अड्डे और शहर की ओर बढ़ते मिसाइलों व ड्रोनों को समय रहते जमींदोज कर दिया गया। फिलहाल इसके प्रति अभी कोई पुष्टि नहीं हो पाई हे कि इस हमले में कोई जान व माल की क्षति हुई है या नहीं। अधिकारियों का कहना था कि पाकिस्तान की ओर से स्वार्म ड्रोनों का इस्तेमाल किया गया।

जिनमें से दो को जम्मू शहर के बीचों बीच स्थित जम्मू यूनिवर्सिटी के पास मार गिराया गया। रक्षाधिकारियों का कहना था कि पाक हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया गया है जिसके लिए एस-400 का इस्तेमाल किया गया। अधिकारियों के बकौल, ड्रोन हमलों को नाकाम बनाने के लिए देसी एंटी ड्रोन हथियारों का इस्तेमाल किया गया।

 जिन इलाकों में हमले हुए हैं वहां अभी भी ब्लैक आउट है और खतरे के सायरन लगातार बज रहे हैं। इस बीच मिलने वाले समाचार कहते थे कि पाक सेना ने आरएसपुरा में इंटरनेशनल बार्डर पर भीषण गोलाबारी आरंभ की थी जबकि राजौरी कस्बे के भीतर भी तोपखाने के गोले गिरे थे।

Web Title: Operation Sindoor Live Updates Blackout in Jammu Sirens resounding sounds Pakistani missile-drone foiled by Indian soldier

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे