जम्मू के जीएमसी अस्पताल में ओपीडी सेवाएं फिर शुरू

By भाषा | Updated: June 21, 2021 20:06 IST2021-06-21T20:06:00+5:302021-06-21T20:06:00+5:30

OPD services resume in Jammu's GMC Hospital | जम्मू के जीएमसी अस्पताल में ओपीडी सेवाएं फिर शुरू

जम्मू के जीएमसी अस्पताल में ओपीडी सेवाएं फिर शुरू

जम्मू, 21 जून कोविड के मामलों में गिरावट के साथ ही जम्मू कश्मीर के राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल ने अपने बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) की सेवाएं करीब दो महीने बाद फिर से शुरू कर दी हैं लेकिन फिलहाल इस सेवा के लिये पूर्व में वक्त लेना होगा। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

संक्रमण के मामलों के बढ़ने के बाद अप्रैल में जीएमसी समेत विभिन्न कोविड-समर्पित अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं स्थगित कर दी गई थीं हालांकि बीते करीब दो हफ्तों में इनमें से कुछ में यह सेवा फिर से शुरू की गई है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने नेत्र अस्थि रोग, औषधि व शल्य चिकित्सा विभाग में पहले से समय लेने के लिये टेलीफोन नंबर साझा करते हुए कहा कि प्रत्येक विभाग में प्रतिदिन फिलहाल 25 मरीजों को देखने के लिये समय दिया जाएगा और बाद में महामारी की स्थिति को देखते हुए इसकी समीक्षा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि समय लेने के लिये समर्पित फोन नंबर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक हफ्ते में सातों दिन खुले रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: OPD services resume in Jammu's GMC Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे