मधुबनी में चुनावी रैली में नीतीश पर प्याज फेंका गया
By भाषा | Updated: November 3, 2020 19:39 IST2020-11-03T19:39:11+5:302020-11-03T19:39:11+5:30

मधुबनी में चुनावी रैली में नीतीश पर प्याज फेंका गया
मधुबनी, तीन नवंबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंगलवार को मधुबनी जिले में हुई एक रैली के दौरान भीड़ में मौजूद कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनपर प्याज फेंका।
यह घटना तब हुई जब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी के उम्मीदवार सुधांशु शेखर के समर्थन में गणगौर गांव स्थित एक मैदान में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
भाकपा के राज्य सचिव राम नरेश पांडेय हरलाखी में विपक्षी महागठबंधन के उम्मीदवार हैं।
मुख्यमंत्री जब जनता को संबोधित कर रहे थे, तभी भीड़ में से किसी ने उनकी ओर प्याज फेंका, लेकिन वह उनतक नहीं पहुंचा।
नीतीश की ओर प्याज फेंके जाने पर उन्होंने अपना भाषण रोक दिया तथा उनके सुरक्षाकर्मी हरकत में आए और उन्हें अपने घेरे में ले लिया। घटना के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कोई भी उनपर कुछ भी फेंकना चाहता है, उसका स्वागत है। हालांकि, उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को जनसभा में विध्न पैदा करने वालों को छोड़ देने और उन पर ध्यान नहीं दिये को कहा।
नीतीश ने कहा, ‘हां खूब फ़ेंको ।’
अपने भाषण में आगे नीतीश ने लोगों को आश्वासन दिया कि यदि वे राज्य में सत्ता में लौटते हैं तो किसी को भी नौकरी की तलाश के लिए बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि यहां रोजगार के भारी अवसर पैदा होंगे।
विपक्षी महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने के वादे पर नीतीश ने पूछा कि जब उन्हें (राजद) 15 साल तक राज्य की सेवा करने का अवसर मिला, तो वे एकीकृत बिहार (2000 तक झारखंड बिहार का हिस्सा था) के लोगों को सिर्फ 95,000 नौकरियां ही दे पाए और हमने बिहार के लोगों को छह लाख नौकरियां दीं।
हालांकि, ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है। गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर जिले के सकरा में 26 अक्टूबर को प्रदर्शनकारियों ने हेलिपैड में खड़े नीतीश के हेलीकॉप्टर की ओर जूता फेंका था, लेकिन वह वहां तक पहुंचा नहीं था।