सहारनपुर, 17 जुलाई उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में नकुड थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह चार दोस्तों को एक कार चालक ने कुचल दिया जिसमें से एक युवक की मौत हो गई जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गये।
एसपी (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि नकुड के मोहल्ला महादेव निवासी चार दोस्त ईशू, आकाश, प्रियाश और अनमोल सुबह की सैर पर निकले थे कि इसी दौरान एक कार ने उन्हें कुचल दिया। उन्होंने बताया कि इस हादसे मे ईशू की मौके पर ही मौत हो गई।
शर्मा ने बताया कि पुलिस ने घायलों को चिकित्सालय मे भर्ती कराया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।