इटावा (उप्र) पांच जून इटावा जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में यमुना नदी के किनारे मछली का शिकार करने गए आधा दर्जन युवकों में एक युवक नदी में डूब गया जिसका का शव पुलिस ने बरामद कर लिया और दूसरे की तलाश जारी है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (शहर) राजीव प्रताप सिंह ने शनिवार को बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला मडैया शिवनारायण से आज मछली का शिकार करने शहर किनारे यमुना नदी में छह युवक गए हुए थे जिनमें करीब दो बजे पवन कुमार (24) एवं सोहन (45) नदी में डूब गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पवन कुमार का शव बरामद कर लिया और सोहन की तलाश कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।