कानपुर के ऑक्सीजन प्लांट में सिलेंडर फटने से एक श्रमिक की मौत, दो घायल

By भाषा | Updated: April 30, 2021 14:12 IST2021-04-30T14:12:16+5:302021-04-30T14:12:16+5:30

One worker killed, two injured in cylinder blast at Kanpur's oxygen plant | कानपुर के ऑक्सीजन प्लांट में सिलेंडर फटने से एक श्रमिक की मौत, दो घायल

कानपुर के ऑक्सीजन प्लांट में सिलेंडर फटने से एक श्रमिक की मौत, दो घायल

कानपुर (उप्र), 30 अप्रैल कानपुर के पनकी के दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र के एक ऑक्सीजन प्लांट में शुक्रवार को रिफिलिंग के दौरान कथित रूप से सिलेंडर फटने से 35 वर्षीय एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वारदात की सहायक पुलिस आयुक्त (गोविंद नगर) विकास कुमार पांडेय ने पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में एक युवा श्रमिक की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब रॉयल चिल्ड्रन अस्पताल के सिलेंडरों को रिफिल किया जा रहा था। मृत श्रमिक की पहचान कानपुर निवासी मुराद अली (35) के रूप में हुई है जबकि घायलों में एक हरिओम रॉयल चिल्ड्रन अस्पताल का कर्मी है और दूसरा अजय ऑक्सीजन प्लांट का सुपरवाइजर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One worker killed, two injured in cylinder blast at Kanpur's oxygen plant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे