मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत दो घायल

By भाषा | Updated: December 2, 2021 21:39 IST2021-12-02T21:39:49+5:302021-12-02T21:39:49+5:30

One worker killed, two injured in a road accident in Seoni district of Madhya Pradesh | मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत दो घायल

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत दो घायल

सिवनी, दो दिसंबर मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में बृहस्पतिवार को तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

केवलारी थाने के प्रभारी एमडी सनोड़िया ने बताया कि हादसा मंडला-नैनपुर रोड पर पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह के पास हुआ। वहां श्रमिक एक घर में काम करने के बाद सड़क किनारे खड़े थे।

उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से अजय जंघेला(30) की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि घटना से नाराज अन्य मजदूरों ने घटनास्थल पर करीब चार घंटे तक सड़क को जाम कर दिया। बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने बुझाने पर गुस्साए श्रमिकों ने जाम समाप्त किया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया था लेकिन बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया कि घायलों में से एक श्रमिक को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है जबकि एक अन्य को केवलारी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One worker killed, two injured in a road accident in Seoni district of Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे