हाथी के हमले में एक महिला की मौत

By भाषा | Updated: May 10, 2021 22:28 IST2021-05-10T22:28:37+5:302021-05-10T22:28:37+5:30

One woman killed in elephant attack | हाथी के हमले में एक महिला की मौत

हाथी के हमले में एक महिला की मौत

कोरबा, 10 मई छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई है।

कोरबा जिले की वन मंडल अधिकारी प्रियंका पांडेय ने सोमवार को बताया कि जिले के कुदमुरा वन परिक्षेत्र में जंगली हाथी के हमले में दिलमोती राठिया (46) की मौत हो गई है।

पांडेय ने बताया कि सुबह गीतकुंवारी गांव की दिलमोती राठिया गांव की अन्य महिलाओं के साथ कुदमुरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत घाटीतराई गांव के जंगल में तेंदूपत्ता संग्रहण करने गई थी। इस दौरान एक जंगली हाथी से महिलाओं का सामना हो गया।

वन अधिकारी ने बताया कि हाथी को देखकर महिलाएं वहां से भागने लगीं लेकिन इस दौरान हाथी ने दिलमोती राठिया को कुचलकर मार डाला।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए वन विभाग के दल को रवाना किया गया तथा महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पांडेय ने बताया कि मृत महिला के परिजनों को 25 हजार रुपए की सहायता दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One woman killed in elephant attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे