मप्र में बस के हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक महिला की मौत, पांच झुलसे
By भाषा | Updated: July 4, 2021 19:02 IST2021-07-04T19:02:07+5:302021-07-04T19:02:07+5:30

मप्र में बस के हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक महिला की मौत, पांच झुलसे
टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश), चार जुलाई मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर कुर्राई में रविवार को एक निजी बस के हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से बस में सवार 30 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी और दो महिलाओं समेत पांच अन्य यात्री बुरी तरह झुलस गए।
टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा पुलिस थाना प्रभारी एवं निरीक्षक मैना पटेल ने बताया कि यह बस टीकमगढ़ से झांसी जा रही थी और उसमें लगभग 24 यात्री सवार थे।
उन्होंने कहा कि टीकमगढ़-झांसी मार्ग पर कुर्राई के सैकड़ों लोग पेयजल की समस्या के निदान की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे जिससे उस मार्ग पर यातायापूरी तरह से ठप था।
पटेल ने बताया कि यह बस चालक अपने वाहन को जंगल के पगडण्डी रास्ते से निकाल कर ले जा रहा था, तभी बस हाईटेंशन तार से टकरा गयी, जिसकी वजह से बस में सवार एक अज्ञात महिला की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि महिपेन्द्र पाठक (30), विमला देवी (30), आरती (28), पलटू अहिरवार (45) एवं अजय (28) बुरी तरह झुलस गए।
उन्होंने कहा कि हादसे में झुलसे घायलों का उपचार यहां टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
पटेल ने बताया कि घटना के वक्त वह धरना दे रहे लोगों को समझाइश दे रही थी, इसलिए सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच कर झुलसे यात्रियों को अस्पताल भेजा।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद बस चालक एवं परिचालक वाहन को मौके पर छोड़ कर भाग गये।
पटेल ने बताया कि इस मामले में दिगौड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।