गोड्डा में एक हजार पेटी शराब जब्त

By भाषा | Updated: December 28, 2021 21:00 IST2021-12-28T21:00:48+5:302021-12-28T21:00:48+5:30

One thousand boxes of liquor seized in Godda | गोड्डा में एक हजार पेटी शराब जब्त

गोड्डा में एक हजार पेटी शराब जब्त

गोड्डा (झारखंड), 28 दिसंबर झारखंड में गोड्डा जिले की पुलिस ने सोमवार को आबकारी विभाग के साथ मिलकर की गई संयुक्त छापेमारी में शराब की 1000 पेटी से लदे कंटेनर को जब्त किया है। वहीं, एक अन्य घटना में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पास जसीडीह से आ रही बस में सवार छह युवकों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के पास से 10 ग्राम ब्राउन शुगर और उससे संबंधित सामग्री बरामद की गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों में सुमित कुमार झा, विशाल कुमार यादव, गुंजन कुमार मंडल, निशू खान, कुंदन कुमार मंडल यहां चपरासी टोला के रहने वाले हैं जबकि एक अन्य युवक बादल कुमार साह गोड्डा के ही महावीर नगर का निवासी है।

रमेश ने बताया कि पुलिस यह जांच कर रही है कि शराब कहां भेजी जा रहा थी।

पुलिस सूत्रों से बताया कि मामले में वाहन चालक अमीर खान, सह चालक सानेब अली (निवासी मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश)और गोड्डा के पथरगामा थाना क्षेत्र निवासी रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One thousand boxes of liquor seized in Godda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे