जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा इलाके के एक पुलिस नाका पर आतंकवादियों ने हमला बोल दिया है। ताजा मीडिया रिपोट्स के मुताबिक इस हमले में दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई। घमासान हमले में एक सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया है।
एएनआई एजेंसी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिस नाके पर हमला कर दिया था। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से जमकर फायरिंग की गई। इस फायरिंग में एक आतंकवादी ढेर हो गया। रिपोट्स के मुताबिक मरे हुए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। इस हमले में कई हथियार और गोला बारुद बरामद किए गए हैं।
इससे पहले जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक शनिवार को पाकिस्तानी स्नाइपर की गोली लगने से एक सैनिक शहीद हो गया जबकि सीमापार से हुई गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि शहीद सैनिक राइफलमैन वरूण कत्तल (21) जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के मावा राजपुरा क्षेत्र के निवासी थे। सुंदरबनी सेक्टर में सीमापार से एक स्नाइपर द्वारा चलाई गई गोली से उनकी मौत हो गई, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई।