तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक किशोर की मौत, दो घायल

By भाषा | Updated: June 29, 2021 14:19 IST2021-06-29T14:19:52+5:302021-06-29T14:19:52+5:30

One teenager killed, two injured in speeding truck collision | तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक किशोर की मौत, दो घायल

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक किशोर की मौत, दो घायल

पीलीभीत (उप्र) 29 जून पीलीभीत जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार छोटे ट्रक की टक्कर से एक किशोर की मौत हो गई और दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए।

गजरौला थाना प्रभारी मदन चतुर्वेदी ने पत्रकारों को बताया कि सुबह लगभग सात बजे पूरनपुर से आ रहे वाहन ने तीन किशोरों को टक्कर मार दी, जिससे एक किशोर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाहन को जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

थाना प्रभारी के अनुसार, गजरौला थाना क्षेत्र का रहने वाला उमाशंकर अपने दोस्त विनय और अरुण के साथ राजमार्ग के किनारे टहलने निकला था। इस दौरान छोटे ट्रक ने तीनों किशोरों को टक्कर मार दी। इस हादसे में उमाशंकर (17) की मौके पर ही मौत हो गई। अरुण और विनय गंभीर रूप से घायल हो गए।

गजरौला पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि चालक को झपकी आ जाने से वाहन अनियंत्रित हो गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One teenager killed, two injured in speeding truck collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे