फतेहपुर में गोलीबारी की घटना में एक किशोर की मौत, एक की हालत गंभीर

By भाषा | Updated: December 27, 2020 11:57 IST2020-12-27T11:57:28+5:302020-12-27T11:57:28+5:30

One teenager killed in firing incident in Fatehpur, one in critical condition | फतेहपुर में गोलीबारी की घटना में एक किशोर की मौत, एक की हालत गंभीर

फतेहपुर में गोलीबारी की घटना में एक किशोर की मौत, एक की हालत गंभीर

फतेहपुर (उप्र), 27 दिसंबर फतेहपुर जिले में जाफरगंज थाना क्षेत्र के देवरी बुजुर्ग गांव में गोलीबारी की घटना में एक नाबालिग लड़के की मौत हो गयी जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

फ़तेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतपाल अंतिल ने बताया, "यह घटना शनिवार शाम करीब सात बजे की है। गोलीबारी करने वाले सभाजीत और उसके बेटे को इस्तेमाल किए गए असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है और वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।"

उन्होंने बताया, "अंधाधुंध गोलीबारी में अभिषेक उर्फ चुम्मी आरख (16) पुत्र जय सिंह आरख की मौत हो गयी और नरेंद्र आरख (34) घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

पुलिस ने बताया, "शनिवार सुबह पुआल (पराली) की कतराई करने से उड़ रही धूल को लेकर सभाजीत सिंह ने एक ट्रैक्टर चालक की पिटाई कर दी थी जिसका ग्रामीणों और ग्राम प्रधान अंशु शुक्ला ने विरोध किया था। उस समय सभाजीत चला गया था, लेकिन शाम करीब सात बजे अपने कुछ सहयोगियों के साथ पहुंचकर उसने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। गोली लगने से अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गयी और नरेंद्र घायल हो गया।"

ग्राम प्रधान अंशु शुक्ला ने बताया, "घटना देवरी बुजुर्ग पुलिस चौकी के नजदीक हुई है। उस समय चौकी पुलिस के अलावा डायल 112 पीआरवी वाहन भी मौजूद था, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पाई और वारदात को अंजाम देने में आरोपी सफल रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One teenager killed in firing incident in Fatehpur, one in critical condition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे