दिल्ली में अपराधी ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल किया

By भाषा | Updated: April 9, 2021 16:04 IST2021-04-09T16:04:34+5:302021-04-09T16:04:34+5:30

One person shot and injured by a criminal in Delhi | दिल्ली में अपराधी ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल किया

दिल्ली में अपराधी ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल किया

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में एक कथित अपराधी ने 23 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार नेहरू विहार निवासी साहिल के बाएं पैर में गोली लगी और उसे जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार साहिल ने शुरू में इस वारदात के लिये दो अन्य लोगों पर आरोप लगाया, लेकिन अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने पूरी वारदात के लिये फारूक नामक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया।

पुलिस ने कहा कि फारूक इलाके का बदमाश है, जिसका मकसद दूसरे लोगों को अपराध में फंसाना है।

अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे फारूक ने साहिल को गोली मारी और फिर खुद ही पुलिस को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person shot and injured by a criminal in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे