देवरिया में एक व्यक्ति की हत्या

By भाषा | Updated: December 11, 2020 12:09 IST2020-12-11T12:09:15+5:302020-12-11T12:09:15+5:30

One person murdered in Deoria | देवरिया में एक व्यक्ति की हत्या

देवरिया में एक व्यक्ति की हत्या

देवरिया (उप्र), 11 दिसंबर देवरिया जिले में एक दुकानदार की एक सेवानिवृत्त दरोगा ने कथित तौर पर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र ने बताया कि बृहस्पतिवार को मईल थाना क्षेत्र के बगहा गांव निवासी हरिशंकर गुप्ता (65) का उनके घर के बगल में रहने वाले सेवानिवृत्त दरोगा रामायण बारी से भूमि को लेकर विवाद हो गया।

उन्होंने बताया कि मृतक के पुत्र प्रमोद ने अपने आरोप में कहा है कि रामायण बारी बृहस्पतिवार सुबह उसके मकान के आगे बनी चारदीवारी को तोड़कर खूंटा गाड़ रहे थे।

उन्होंने बताया कि आरोप के अनुसार जब गुप्ता ने इसका विरोध किया तो बारी ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें गुप्ता गम्भीर रूप से घायल हो गए और बीच बचाव करने आए कई लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान गुप्ता की मौत हो गई।

घटना के बाद आक्रोशित महिलाओं ने मईल थाना गेट के आगे शव को रखकर मईल बरठा मार्ग को कई घंटे तक जाम कर दिया था। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में चार नामजद और सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष की तलाश करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person murdered in Deoria

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे