गन्ना तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या

By भाषा | Updated: March 27, 2021 12:35 IST2021-03-27T12:35:06+5:302021-03-27T12:35:06+5:30

One person killed in a dispute over sugarcane breaking | गन्ना तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या

गन्ना तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या

प्रतापगढ़ (उप्र) 27 मार्च प्रतापगढ़ जिले के थाना कोहड़ौर क्षेत्र के पीथापुर गांव में गन्ना तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की कथित तौर पर लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी गयी। व्यक्ति का शव गांव के बाहर सड़क पर शनिवार सुबह में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि शनिवार सुबह पीथापुर गांव के बाहर सड़क पर शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस तत्काल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई गई तो उसकी पहचान धीरेन्द्र बहादुर सिंह (52) के रूप में की गयी।

उन्होंने बताया कि इस बारे में मालूम हुआ कि बीती रात नौ से 10 बजे के बीच खेत से गन्ना तोड़ने को लेकर कुछ लोगों के साथ धीरेन्द्र का झगड़ा हुआ था और इस दौरान हुई मार-पिटाई में उनकी मौत हो गई।

मृतक के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person killed in a dispute over sugarcane breaking

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे