अंबाला में भाजपा नेता के काफिले की कार से टक्कर लगकर एक व्यक्ति घायल : किसानों का आरोप
By भाषा | Updated: October 7, 2021 18:05 IST2021-10-07T18:05:08+5:302021-10-07T18:05:08+5:30

अंबाला में भाजपा नेता के काफिले की कार से टक्कर लगकर एक व्यक्ति घायल : किसानों का आरोप
अंबाला (हरियाणा), सात अक्टूबर अंबाला के पास नारायणगढ़ में केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया गया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता के काफिले में शामिल कार की टक्कर लगने से एक शख्स जख्मी हो गया।
पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है। नारायणगढ़-सढौरा रोड पर स्थित सैनी भवन में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भाजपा सांसद नायब सिंह सैनी और हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह नारायणगढ़ में थे। किसान प्रदर्शन करने के लिए कार्यक्रम स्थल के पास जमा हो गए।
प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि कार्यक्रम के बाद भाजपा नेता के काफिले में शामिल एक कार ने भवन प्रीत नाम के किसान को टक्कर मार दी। वह पड़ोसी गांव का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि भवन प्रीत के पैरों पर मामूली चोट आई है और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया।
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी समूह) के मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा ने कहा कि किसानों ने पुलिस में शिकायत दी है और कार्रवाई की मांग की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।